नौकरानी को मुक्त कराया।

झारखण्ड के रांची जिले में एक चौंका देने वाला किस्सा सामने आया है जिस घटना का खुलासा झारखण्ड सरकार के कार्मिक विभाग के एक अफसर की सूचना से हुआ.पुलिस ने सीमा पात्रा के घर उनकी ही मेड को 22 अगस्त को मुक्त कराया जिनको सीमा पात्रा द्वारा अनगिनत प्रतार्नायें दी गयी है .सीमा पात्रा झारखंड के रिटायर्ड आईएस अफसर की पत्नी हैं और एक बीजेपी नेत्री भी हैं.

 

अमित श्रीवास्तव