वैष्णव आचार्य दिव्येश कुमार आए, हुआ आत्मीय स्वागत
ग्वालियर।
अंतरराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद द्वारा जगतगुरु महाप्रभु वल्लभाचार्य जी के तीन दिवसीय 548वें प्राकट्योत्सव का शुभारंभ गुरुवार को प्रभात फेरी से होगा। संस्था के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, महामंत्री मोहनदास अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को सुबह 6 बजे गिर्राज धर्मशाला दौलतगंज से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जो महाराज बाड़ा, सर्राफा बाजार, पारख जी का बाड़ा होते हुए वापिस दौलतगंज पहुंचेगी। इससे पहले बुधवार को इंदौर व नाथद्वारा से आए वैष्णव आचार्य दिव्येश कुमार महाराज का परिषद ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर महाराज श्री ने वैष्णवों को बताया कि वल्लभाचार्य जी के अनुसार जीवन ही ब्रहृा है। कृष्ण को ही ब्रह्म का स्वरूप मानना उनके प्रति समर्पण है। उन्होंने इस मार्ग को पुष्टि दी और देश में कृष्ण भक्ति की धारा प्रवाहित की। उनके अनुसार तीन ही तत्व हैं ब्रह्म, ब्रह्मांड और आत्मा अर्थात् ईश्वर, जगत और जीव। इस मौके पर कुम्भन अग्रवाल, पुरुषोत्तम सिंघल, प्रणय सिंघल, अनुभव सिंघल आदि उपस्थित थे।