स्वतंत्र गोयल
गृह मंत्रालय २१ मई को हर साल आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का विचार बना लिया है.केंद्र सरकार ने इसको लेकर सभी राज्यों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र जारी कर इस दिन को मनाने को कहा है गृह मंत्रालय ने पत्र लिख कर सभी को २१ मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने की बात कही है
. मंत्रालय ने इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों में आतंकवाद के विरोध में शपथ लेने को कहा है. इससे संबंधित पत्र सभी राज्य के मुख्य सचिवों, सभी मंत्रालयों और विभागों के सचिवों को भेज दिया गया है.
आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर सरकारी दफ्तरों में आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाया जाएगा. इसके अलावा सोशल साइटपर भी आतंकवाद के विरोध में संदेश प्रेषित किया जाएगा. इसके अलावा 21 मई को शनिवार के कारण कई सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी उन दफ्तरों में 20 मई को ही शपथ दिलाई जाएगी.
देश के युवाओ को आतंकवाद के खिलाफ जागरुक करना है
गृह मंत्रालय के पत्र के मुताबिक, शपथ ग्रहण का एक मकसद देश के युवाओं को आतंकवाद के खिलाफ रखना भी है. इन दिन उन्हें आतंकवाद और हिंसा से दूर कर उन्हें जागरूक करने का काम किया जाएगा. इस दौरान युवाओंफ को आतंकवाद के खिलाफ जो योजनाये चल रही है उससे भी अवगत कराया जायेगा