स्वतंत्र गोयल
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार कुल मरने वाले की संख्या २९ से ३० हो सकती है, “हमने कुल ३० फायर टेंडर को भेजा और काम में १२५ लोगों को लगाया। हमें रात को 27 शव मिले, कुछ शवों के हिस्से सुबह मिले हैं, जिससे लगता है कि ये २ से ३ शव और होंगे। कुल मृतकों की संख्या २९ से ३० हो सकती है। “
उन्होंने यह भी कहा की बिल्डिंग के पास फायर एनओसी नहीं था और आग बुझाने का कोई भी यंत्र भी नहीं था। बिल्डिंग में प्लास्टिक का सामान होने की वजह से आग एक मंजिल से दूसरी पर फैली गयी हमारा द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूर्ण हो चुका है, अब इसमें और मृतकों के मिलने की संभावना भी नहीं है
इस बिल्डिंग का मालिक मनीष लाकड़ा फरार है मनीष इस बिल्डिंग में तीसरे मंजिल पर रहता था
यह बिल्डिंग मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास घटनास्थल पर पहुचे मृतकों के परिवार को १० लाख का मुआवजा देने की घोषणा