आम आदमी पार्टी ने CBI जांच की मांग

अब आम आदमी पार्टी ने की सीबीआई से १४०० करोड़ के घोटाले की जांच की मांग  आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर आरोप लगाया की नोटबंदी के समय केवीआईसी के अध्यक्ष रहते हुए ये घोटाला उन्होंने किया . केवीआईसी जिसकी सात हज़ार से अधिक ब्रान्चेस हैं उनकी एक ब्रांच के केशियर ने सिर्फ एक ब्रांच से ही लगभग 22 लाख रूपए का कालाधन सफ़ेद करने की बात बताई।

अमित श्रीवास्तव