फिरोजाबाद में एक बीजेपी नेता के घर से बरामद हुए बच्चे के मामले में बीजेपी नेता और दो डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया है .ये सात माह का बच्चा उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ था l इस काम को अंजाम बच्चा चुराने वाले एक बड़े रैकेट का था और ये दोनों डॉक्टर्स उस रैकेट का हिस्सा थे .बीजेपी नेता ने बेटे की चाह में ये बच्चा इनसे खरीदा थाl