एनसीआरबी की रिपोर्ट

  1. एनसीआरबी की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 के मुकाबले, हत्या और ख़ुदकुशी के मामले में वर्ष 2021 आगे निकल गया .वर्ष 2021 में हत्या के 29272 और ख़ुदकुशी के 164033 मामले दर्ज हुए जबकि वर्ष 2020 में हत्या के 29193 और ख़ुदकुशी के 153052 मामले सामने आये थे . विभिन्न राज्यों में से हत्या के मामलो में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर रहा और आत्महत्या के मामले में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा .