अमित श्रीवास्तव
जल्द ही लांच होने जा रहा है यूजीसी का “ई समाधान “नामक पोर्टल . यूजीसी अधिकारी के अनुसार अगले हफ्ते तक इस पोर्टल के क्रियान्वित होने की सम्भावना है.इस पोर्टल के जरिये छात्र और कर्मचारी अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे जिसका समाधान उनके डॉकेट के आधार पर और दी गयी निश्चित अवधी में किया जायेगा l