ट्विटर ले कर आ गया है “एडिट ट्वीट” फीचर ,जिससे युसेर्स अपनी ट्वीट को एडिट कर सकेंगे और एडिटेड ट्वीट आइकॉन, टाइमस्टाम्प और लेबल के साथ नज़र आएंगे.फिलहाल यूज़र्स के एक छोटे ग्रुप पर इसकी टेस्टिंग की जा रही है लेकिन बाद में ब्लू बैज वाले सब्सक्राइबर्स भी इस फीचर का प्रयोग कर सकेंगे
ट्विटर में आया एडिट का फीचर
