बुधवार को पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर जीत के बाद भारत की एशिया कप २०२२ के फाइनल में जाने की सारी उम्मीदें टूट गयी। इस हार के साथ अफगानिस्तान भी एशिया कप २०२२ की इस दौड़ से बाहर हो गया है । इस रविवार श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप २०२२ का फाइनल मैच खेला जायेगा।
एशिया कप २०२२ से बाहर हुआ भारत
