जबलपुर में चर्च बिशप के ठिकानों पर छापे

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) द्वारा “दी बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन चर्च ऑफ़ नार्थ इंडिया ” के बिशप पी सी सिंह के घर और दफ्तर में छापे मारे। इन पर आरोप था की इनहोने मिश्नरी स्कूलों की फीस का पैसा धार्मिक कार्यं में उपयोग किया। इस छापे में पी सी सिंह के ठिकानों से एक करोड़ से अधिक की विदेशी मुद्रा और नकद बरामद हुए।