‘सोवा’ ऐंड्रॉयड मैलवेयर को लेकर केंद्र सरकार ने चेतावनी जारी की है।इसके निशाने पर हैं भारतीय बैंक ग्राहकों के खाते।यह मैलवेयर फेक ऐप में छुपा होता है और नेट बैंकिंग पर लॉगिन करते वक्त ग्राहकों की लॉगिन डिटेल्स कॉपी कर लेता था और इससे बैंक खातों की एक्सेस मिल जाती है। लगभग 200 से भी अधिक फेक एंड्रॉयड मोबाइल ऐप के जरिए ये ग्राहकों निशाना बना रहा है