इंसानों को संक्रमित कर सकने वाला एक नया वायरस ‘खोस्ता-2’ रूसी चमगादड़ों में पाया गया। यह वायरस कोविड- 19 जैसा ही है।लेकिन चिंता की बात यह है की इस वायरस पर कोविड के लिए लगवाए गए वैक्सीन का कोई असर नहीं होगा।
रूस में कोरोना जैसा वायरस ‘खोस्ता-2 पाया गया।
