गुरुग्राम की “सेफ्टी मैटर्स फाऊंडेशन” नामक एक एनजीओ द्वारा किए गए 542 भारतीय पायलट पर एक सर्वे से चौकाने वाले तथ्य सामने आए है की 66% पायलट थकान की वजह से क्रू मेंबर्स को बताए बिना, उड़ान के वक्त सो जाते हैं और अधिकांश ये सुबह की फ्लाइट्स में होता है।
अधिकतर भारतीय पायलट उड़ान के वक्त सो जाते हैं
