अंतरिक्ष में सर्वाधिक कचरा पैदा करने वाले प्रमुख देशों की सूची

स्टेटिस्टा नामक  कंपनी ने एक सूची जारी की है जिसमे उन देशों के नाम दिए हुए हैं जिन्होंने अंतरिक्ष में सबसे अधिक कचरा पैदा किया है । उन देशों के नाम सूची में इस क्रम में हैं । रूस , अमेरिका,चीन, फ्रांस, जापान, भारत, यूरोपियन स्पेस एजेंसी और यूनाइटेड किंगडम यूके ।