‘यूपीआई लाइट’ एक ऑन डिवाइस वॉलेट सेवा है जो आरबीआई ने एनपीसीआई के साथ शुरू की है। मुख्यता यह सेवा छोटे लेन देन जो 200 रुपए तक सीमित हो वह बिना इंटरनेट और पिन के किए जा सकेंगे। अभी केवल 8 बैंकों के द्वारा सिर्फ ‘भीम ऐप’ पर इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है ।
जानिये यूपीआई लाइट क्या है
