अब पैसेंजर कारों में होंगे कम से कम छह एयर बैग

1 अक्टूबर 2023 से एम-1 कैटेगरी पैसेंजर कारों में कम-से-कम छह एयर बैग अनिवार्य करने का फैसला किया गया है। यह फैसला केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने लिया है।  नितिन गडकरी ने कहा की कारों का वेरिएंट या कीमत कुछ भी हो , छह एयर बैग सभी पेसेंजर कारों में होना यात्रा करने वालों की सुरक्षा के जरूरी है।