इंडोनेशिया में मिला दुनिया का सबसे बड़ा फूल

रफ्लीज़िया नामक दुनिया का सबसे बड़ा फूल इंडोनेशिया के जंगलों में ट्रैकिंग करते वक्त एक व्यक्ति को दिखाई दिया ।इस फूल का वीडियो एक मीडिया कंपनी नाउ दिस ने शेयर किया जिस पर एक व्यक्ति ने टिप्पणी की के ये  एलियन की बाहरी दुनिया की कोई चीज लग रही है।