नवरात्रि के अवसर पर 8 करोड़ के नोटों और गहनों से सजाया गया आंध्र प्रदेश में देवी वासवी कन्याका परमेश्वरी के 135 साल पुराने मंदिर को।मंदिर की हर एक दीवार,फर्श, सीलिंग सोने के गहनों और नोटों से सुसज्जित थी। समिति ने यह स्पष्ट किया कि ये सब जेवर पैसा सजावट सभी श्रद्धालुओं के योगदान और सहयोग से हुआ है जो बाद में सभी को वापस कर दिया जायेगा।
सोने के गहनों और नोटों से सजाया देवी का मंदिर
