गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत हो जाने की वजह से डब्ल्यूएचओ ने चार भारतीय कफ कोल्ड सिरप के लिए चेतावनी दी है। ये चेतावनी उन सिरप के इस्तमाल को लेकर दी गई है जिनमें प्रोमेथाज़ीन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समलिन बेबी कफ सिरप, मेकऑफ बेबी कफ सिरप और मैग्रिप एन कोल्ड सिरप हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार मेडेन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड कंपनी ने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को लेकर कोई गारंटी नहीं दी है।
डब्ल्यूएचओ ने दी चार कफ कोल्ड सिरप के लिए चेतावनी
