जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना के हमलावर कुत्ते ‘ज़ूम’ को दो गोलियां लगी थी जिसकी वजह से घायल हो गए थे । डॉक्टरों के मुताबिक सर्जेरी कर दी गयी है ,चेहरे के घाव का इलाज चल रहा है और पैरों में प्लास्टर कर दिया है लेकिन अगले चौबीस से अड़तालीस घंटे अभी भी क्रिटिकल हैं। दो आतंकवादीयो से मुड़भेड़ के दौरान गोलियों लगने से और मुक़ाबला करते हुए ये सभी चोटें आयी है ।
हमलावर कुत्ते ‘ज़ूम’ के लिए अड़तालीस घंटे क्रिटिकल
