जर्मनी की इलेक्ट्रिक कार्बन रेसिंग कार ने सबसे तेज़ एक्सीलेरशन के मामले में गिनीस बुक्स ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज़ करवाया है । इस इलेक्ट्रिक कार ने 1.461 सेकण्ड्स में ही जीरो से सौ की स्पीड पकड़ ली जबकि पहले ये रिकॉर्ड 1.513 सेकण्ड्स का था । ये रिकॉर्ड इलेक्ट्रिक वाहनों के एक्सीलेरशन को लेकर है।
जर्मनी की इलेक्ट्रिक कार ने बनाया गिनीस रिकॉर्ड
