रेड सैंड बोआ सांप बिहार के बेगूसराय जिले में मिला


विदेशों में तस्करी के द्वारा बेचा जाने वाला दो मुँह वाला सांप बिहार के बेगूसराय जिले में मिला। अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश सतीश कुमार झा ने पुष्टि की की ये रेड सैंड बोआ सांप है जिसकी कीमत तकरीबन २५ करोड़ के आसपास होती है।