आईसीसी मेंस टी२० वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का हुआ आगाज़


ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे आईसीसी मेंस टी२० वर्ल्ड कप २०२२ टूर्नामेंट के पहले दिन के मैचों में पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया की टीम में हुआ और दूसरा मुकाबला यूएई और नीदरलैंड के बीच। नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए १६३ रनो का लक्ष्य श्रीलंका के सामने रखा और श्रीलंका की टीम मात्र १०८ रनो पर सिमट गयी। जबकि दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को ३ विकेटों से शिकस्त दी।