पुतिन के सैन्य लामबंदी अभियान के प्रमुख की मौत

पुतिन के सैन्य लामबंदी अभियान के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल रोमन मलिक का शव अपने ही घर के नज़दीक पड़ा हुआ मिला। रूसी पुलिस इस मामले को आत्महत्या की नज़र से नहीं देख रही है क्योंकि उनकी मौत बेहद संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई ही। वे ४९ वर्ष के थे ।