टी20 विश्व कप-२०२२ का दूसरा दिन ज़िम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के नाम

टी20 विश्व कप-२०२२ के दूसरे दिन के मैचों में ज़िम्बाब्वे का मुकाबला आयरलैंड के साथ रहा और स्कॉटलैंड का वेस्ट इंडीज के साथ । ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए १७४ रन बनाये जबकि आयरलैंड ने कुल १४३ बनाकर ३१ रनो से मैच में हार का सामना किया। वही स्कॉटलैंड ने वेस्ट इंडीज के सामने १६० रनो का लक्ष्य रखा जिसके मुकाबले वेस्ट इंडीज ने केवल ११८ रन बनाकर ४२ रनो से इस मैच में शिकस्त का सामना किया ।