टी20 विश्व कप-२०२२ के तीसरे दिन के मैचों में नीदरलैंड का मुकाबला नामीबिया से और श्रीलंका का यूएई से हुआ। नामीबिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए १६१ रनो का लक्ष्य रखा जिसे नीदरलैंड ने १९ ओवर और ३ गेंदों में पूरा कर जीत हासिल की। वही यूएई की टीम केवल ७३ रन बनाकर आल आउट हो गयी जिस लक्ष्य को श्रीलंका ने आसानी से पूरा पर जीत हांसिल की।