एक ट्विटर यूज़र ने दावा किया था की रणवीर जिस ऐस्टन मार्टिन कार को चलाते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए हैं उसका इंश्योरेंस एक्सपायर हो चुका है। कार्यवाही के बाद सामने आया की उनकी कर का इंश्योरेंस जुलाई २०२२ में रेन्यु करवाया जा चुका है और बिलकुल वैध है।
ट्विटर यूजर का रणवीर की गाड़ी को लेकर किया ट्वीट हुआ गलत साबित
