केक के टुकड़े की नीलामी

१९८१ में किंग चार्ल्स और प्रिंसेस डायना की हुई शादी के केक के टुकड़े की जल्द ही नीलामी होने वाली है । ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ अखबार की खबर के अनुसार इस शादी में उपस्थित हुए निगेल रिकेट्स ने इस शादी के केक का एक टुकड़ा संभालकर रखा हुआ था जिसकी प्री सेल एस्टिमेटेड वैल्यू ३०० पौंड के लगभग बताई जा रही है।