T20 वर्ल्ड कप चैम्पियनशिप से वेस्ट इंडीज हुआ बाहर

शुक्रवार को हुए मैच में आयरलैंड से हारकर दो बार की टी20 विश्व कप विजेता टीम वेस्ट इंडीज इस सीरीज से बाहर हो गयी है। आयरलैंड ने १४६ रनो का लक्ष्य १७ ओवर और ३ बॉल में पूरा कर सुपर 12 में अपनी जगह बना ली है।