गुरुवार को सिडनी में हुए भारत और नीदरलैंड्स के मैच में भारत ने ५६ रनो से विजय प्राप्र्त की । भारत ने पहले बैटिंग करते हुए १८० रनो का लक्ष्य नीदरलैंड्स के सामने रखा था जिसमे रोहित शर्मा , विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक रहे । टी20 विश्व कप में लगातार इस दूसरी जीत के बाद ग्रुप-2 की अंकतालिका में भारत शीर्ष स्थान पर है।
टी20 विश्व कप-२०२२ ग्रुप-2 की अंकतालिका में भारत शीर्ष पर
