ट्विटर का अधिग्रहण $44 बिलियन में एलन मस्क द्वारा किया गया । इस डील के होते ही उन्होंने कंपनी के कई अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया जिसमे कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल ,सीएफओ नेड सीगल आदि शामिल हैं। ट्विटर का सौदा होते ही अग्रवाल और सीगल को ट्विटर मुख्यालय से बाहर निकाला गया ।
सीईओ पराग अग्रवाल को बर्खास्त कर एलन मस्क ने संभाला पद
