सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा पाकिस्तान के विकेटकीपर-ओपनर मोहम्मद रिज़वान का रिकॉर्ड

गुरुवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने २५ गेंदों में ५१ रन बनाये। इस शानदार पारी से उनका २०२२ में 20 क्रिकेट में में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं उन्होंने इस वर्ष कुल २५ पारियों में से ८६७ रन बनाये । सूर्यकुमार के रिकॉर्ड बनाने के पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के विकेटकीपर-ओपनर मोहम्मद रिज़वान के नाम था जिन्होंने 19 पारियों में 825 रन बनाये थे।