सियोल के हैलोवीन कार्यक्रम में मची भगदड़ में ऐक्टर ली जी हान सहित १०० से अधिक मौतें

दक्षिण कोरिया के सियोल के हैलोवीन कार्यक्रम में मची भगदड़ से लगभग १५० लोगो की मौत हो गयी जिनमे ऐक्टर ली जी हान भी शामिल हैं और १०० से अधिक लोग घायल हो गए । हैलोवीन सेलिब्रेशन में करीब एक लाख लोग मौजूद थे और कई लोगो की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है । ऐक्टर ली जी हान की मौत की पुष्टि उनकी एजेंसी 935 एंटरटेनमेंट ने की।