स्विट्ज़रलैंड की एक रेलवे कंपनी ने दुनिया की सबसे लंबी यात्री ट्रेन का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है। इस ट्रैन में १०० डिब्बे हैं और लम्बाई १.९ किलोमीटर है। इस ट्रैन को शनिवार को चलाया गया जो की यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज रुट से होकर 22 घुमावदार टनल से गुजरी। ट्रैन ने २५ किलोमीटर की दूरी १ घंटे में तय की।
‘ स्विट्ज़रलैंड ने विश्व की सबसे लंबी यात्री ट्रेन’ के रिकॉर्ड का किया दावा ‘
