विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने हैलोवीन पर एक लेदर कॉस्ट्यूम पहना था जिसका मूल्य छह लाख रूपए है। ‘डेविल्स चैंपियन- लेदर आर्मर सेट’ नाम का यह कॉस्ट्यूम न्यूयॉर्क स्थित एक स्टोर में करीब ७५०० डॉलर्स में उपलब्ध है । एलन मस्क ने ट्विटर पर अपनी माँ के साथ हैलोवीन की एक तस्वीर भी शेयर की है।
6 लाख का हैलोवीन कॉस्ट्यूम
