बांग्लादेश को हरा भारत अंकतालिका की शीर्ष पर पंहुचा

बुधवार को एडिलेड में बांग्लादेश को २ रनो से हरा भारत ६ अंकों के साथ अंकतालिका की शीर्ष पर पंहुच गया। भारत ने २० ओवरों में १८४ रन बनाये किन्तु बारिश की वजह से डीएलएस पद्धति के अनुसार बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनो का लक्ष्य तय करना था। लेकिन बांग्लादेश इस प्रयास में विफल रहा और ५ रनो से हार का सामना करना पड़ा।