एक ज़हरीले बिच्छू के डांक मारने से ब्राज़ील के 7 वर्षीय बच्चे को 7 बार हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गयी। यह बच्चा कैंपिंग ट्रिप के लिए जाने वाला था और जाने के लिए जैसे ही उसने जूते पहने अंदर बैठे बिच्छू ने उससे डांक मार दिया । ब्राज़ील में हज़ारों मौते इस पीले रंग के ‘टिटुस सेहोलाटुस’ नामक बिच्छू के डांक मारने से हुयी है ।
ब्राज़ील में सात साल के बच्चे को बिच्छू के डांक मारने के बाद सात बार आया हार्ट अटैक।
