ट्विटर ने आईओएस यूज़र्स पर ब्लू टिक के लिए लगाया शुल्क

ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड,अमेरिका, कनाडा, और यूके में ट्विटर ने आईओएस यूज़र्स से ब्लू टिक के लिए $7.99/माह शुल्क चार्ज करना प्रारम्भ कर दिया है। इस अपग्रेड के बदले ट्विटर द्वारा यूज़र्स को कुछ सर्विसेज दी जाएँगी जैसे लम्बे वीडियो पोस्ट करने की सुविधा,क्वालिटी कंटेंट के लिए रैंकिंग में प्राथमिकता और 50% कम ऐड।