दक्षिण कोरिया की एक खदान में ६२० फ़ीट की गहराई में फसे दो खदानकर्मी नौ दिनों तक केवल इंस्टेंट कॉफ़ी पाउडर और शाफ़्ट की सीलिंग से बहते हुए पानी के भरोसे ही जीवित रहे। शुक्रवार की रात को इनको बचाया गया था । डॉक्टर के जानकारी के मुताबिक दोनों खदानकर्मी की हालत अब काफी बेहतर है ।