रविवार को लगभग ५० लोगो को ले जा रहा प्रिसिशन एयर का एक यात्री विमान तंज़ानिया में लेक विक्टोरिया में गिर गया । भारी वर्षा और तूफ़ान के वजह से एयरपोर्ट पर लैंडिंग में आ रही परेशानी की वजह से ये हादसा हुआ । इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे डूबा हुआ विमान दिखाई दे रहा है । नावों द्वारा बचाव दाल कार्य में लगा हुआ था ।