दुबई की एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग

दुबई में बुर्ज खलीफा के पास एक ३५ मंजिला इमारत में आग लग गयी। यह इमारत वहां के एक प्रसिद्द डेवलपर एमार द्वारा बनाई गयी है और 8 बुलवार्ड वॉक नाम के टावर में से है । आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग लगने की वजह सामने नहीं आयी है ।