राजीव गाँधी के हत्याकांड में दोषी पाए गए ६ आरोपियों को उच्चयतम न्यायालय ने रिहा करने का आदेश आदेश दिया है । ये सभी दोषी उम्रकैद की सजा काट रहे थे । इन छह दोषियों में आर.पी. रविचंद्रन,नलिनी श्रीहरन आदि शामिल है। इसके पहले भी मई में हत्या के मामले में दोषी पाए गयी ए.जी. पेरारिवलन को उच्चयतम न्यायालय के आदेशानुसार रिहा कर दिया गया था।
राजीव गांधी की हत्या के ६ आरोपियों को रिहा करने के आदेश
