गुरुवार को इंग्लैंड से करारी हार के बाद भारत T20 विश्वकप से बाहर हो गया है। इंग्लैंड ने १६९ रनो का लक्ष्य तय करते हुए भारत को १० विकेटों से हरा दिया। अब रविवार १३ नवंबर को पकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में T20 विश्वकप का फाइनल मैच खेला जायेगा।
T20 विश्वकप ट्रॉफी के लिए होगी पाक और इंग्लैंड की भिड़ंत
