पकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने भारत की इंग्लैंड से १० विकेटों की हार के बाद तंज़ कसते हुए ट्वीट करते हुए लिखा ‘152/0 बनाम 170/0’ । इस ट्वीट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने जवाब देते हुए ट्वीट किया की “आप में और हम में फर्क यही है…हम अपनी खुशी से खुश हैं और आप दूसरे की तकलीफ से…इसलिए खुद के मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है।”
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के तंज़ पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का जवाबी ट्वीट
