फिल्म एक्टर शाहरुख़ खान को शनिवार मुंबई एयरपोर्ट पर शारजाह (यूएई) से लौटते वक़्त वहां से लायी हुयी 18 लाख की कीमत की घड़ियों पर कस्टम विभाग ने 6.8 लाख की कस्टम ड्यूटी भरवाई। शाहरुख़ खान एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से शारजाह से मुंबई वापिस लौटे थे
शाहरुख को भरनी पड़ी 6.8 लाख की कस्टम ड्यूटी
