रविवार १२ नवंबर २०२२ को मेलबर्न में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड टी२० विश्व चैंपियन बना । इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करते हुए १३७ रनो पर पाकिस्तान को रोक दिया। फिर १९ ओवरों में लक्ष्य को प्राप्त कर ५ विकेट से पाकिस्तान को हराया। इंग्लैंड ने १२ साल बाद टी२० विश्व कप दूसरी बार जीता और वेस्ट इंडीज की बराबरी पर आ गया ।
इंग्लैंड बना टी२० विश्व चैंपियन
