गुजरात में एक व्यक्ति को अपनी गाय सड़क पर खुली छोड़ने के लिए हुयी जेल ।

सड़क पर जयराम देसाई नामक व्यक्ति द्वारा अपनी गाय को खुला छोडने के लिए सजा के रूप में स्थानीय अदालत द्वारा ६ माह की सजा सुनाई गयी। कोर्ट के अनुसार सडकों पर पशुओं को खुला छोड़ने की वजह से सड़क पर चलने वाले लोगों की मौते हुयी है और कई घायल भी हुए है।