अमेरिकी विज़िटर वीज़ा (बी-1/बी-2) के आवेदकों के लिए इंटरव्यू अपॉइंटमेंट का वेटिंग ९९९ दिन तक पहुंच गया है । यह जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट द्वारा प्राप्त हुयी है। भारत के विभिन्न शहरों से आवेदकों का वेटिंग टाइम इस प्रकार है मुंबई में ९९९ दिन,दिल्ली में ९६१ दिन ,हैदराबाद में ९९४ दिन ,चेन्नई में ९४८ दिन,कोलकाता में ९०४ दिन।
अमेरिकी विज़िटर वीज़ा के अपॉइंटमेंट का लम्बा वेटिंग टाइम
