खेती नामक भारतीय स्टार्टअप को मिला प्रिंस विलियम अर्थशॉट प्राइज़

प्रिंस विलियम अर्थशॉट प्राइज़ के विजेता के रूप में जिन पांच लोगो का नाम शामिल है उनमे भारतीय स्टार्टअप ‘खेती’ का भी नाम है। इन पाँचों ही विजेताओं को £1 मिलियन का पुरस्कार दिया जायेगा। खेती नामक स्टार्टअप कौशिक कप्पागंटुलु द्वारा शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य था कीटों और ख़राब मौसम से फसलों को बचाना इसलिए ‘खेती’ ने ‘ग्रीनहाउस-इन-ए-बॉक्स’ विकसित किया।